* सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय अजमेर (GCA }में प्रथम वर्ष नवीन प्रवेश सम्बन्धी सुचना*

सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय अजमेर (GCA }में प्रथम वर्ष नवीन प्रवेश    सम्बन्धी सुचना*

प्रिय विद्यार्थी मित्रो माध्यमिक jb शिक्षा बोर्ड,, अजमेर द्वारा 12th के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम *(विज्ञानं संकाय & वाणिज्य संकाय*)का परिणाम इसी सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा और *(कला संकाय*)का परिणाम अगले सप्ताह में जारी होगा। बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने के 10 दिन बाद महाविद्यालय में नविन प्रवेश हेतु *Online Form* भरे जायेंगे जिसमें आपको मूल दस्तावेजो की अनिवार्य रूप से जरूरत रहेगी ! *जैसे --*
*(1)जाति प्रमाण पत्र*
*(2) मूल निवास*
*(3)आय प्रमाण पत्र*
*(4)टी़सी*
*(5)अंकतालिका*
*(6)चरित्र प्रमाण पत्र*
*सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि आप अपने ये दस्तावेज समय पर बनवा ले क्योंकि दस्तावेज पूर्ण नही होने पर आप महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित रह सकते है,,और साथ ही किसी विद्यार्थी के OBC का प्रणाम पत्र बना हुआ है, तो वो 6 महीने से ज्यादा पुराना नही होना चाहिए।।*
*इन दस्तावेजो की जरूरत महाविद्यालय में प्रवेश के पश्चात,छात्रवृति के फॉर्म भरते समय भी अनिवार्य रूप से  रहेगी*।।
*सभी विद्यार्थियों कोआय प्रणाम पत्र अनिवार्य रूप से बनवाना है*।
*ये दस्तावेज 12th परीक्षा परिणाम आने से पूर्व ही बनवा ले*।" ,,,


एमडीएस की किसी भी तरह की हेल्प के लिए ,,,,, सदैव तत्पर   

                                   *        *आपका अपना DEEPAK SANKHALA (GVM}*
          *7014922018*
*एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर *

Comments