_*✅ 12वीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परिणाम तिथि घोषित*_
_*✅ 12वीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परिणाम तिथि घोषित*_
-आनन्द रामावत
राजस्थान पत्रिका
21-05-2018-17.53
*23 मई शाम सवा छ बजे जारी होगा परिणाम*
जयपुर- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने आज बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय परिणाम की तिथि घोषित की। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 मई को परिणाम जारी होगा। शाम सवा छह बजे शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी परिणाम जारी करेंगे। गौरतलब है कि काफी दिनो से शिक्षको और विद्यार्थियो द्वारा परिणाम जारी होंने की तिथि को लेकर कयास लगाये जा रहे थे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परिणाम जारी करने को लेकर तैयारिया पूरी कर ली गई है।
Comments
Post a Comment